औरैया। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम माल्हेपुर के वाशिंदों ने सोमवार को जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने गांँव की उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण में अनियमितता कर घटतौली किये जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत माल्हेपुर के वाशिंदों ने सोमवार को पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने उचित दर विक्रेता कृष्ण सिंह उर्फ किशन सिंह के खिलाफ अनियमितता कर घटतौली किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके गांँव का उचित दर विक्रेता राशन डीलर उपभोक्ताओं को निर्धारित राशन सामग्री नहीं देकर घटतौली करते हुए 15 किलो की जगह 12- 13 किलो खाद्यान्न देता है।