बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा, नहीं हो रही कार्यवाही

Bulletin 2020-06-24

Views 17

शामली। सहायक अध्यापक से लिया जा रहा है बाबुओं का काम। भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के चलते अनेक बार हो चुकी है सम्बंधित बाबुओं कि शिकायत। भ्रष्टाचारीयो को कार्यालय से ना हटाकर बीएसए शामली कर रही ही उच्चन्यायालय के आदेशों कि अवहेलना। शामली बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात बाबुओं के भ्रष्टाचार कि शिकायत मिलना आम बात हो गयी है। जिससे आम आदमी व अभिभावक को तो छोड़िए अध्यापक भी अछूता नही रह गये है। जिससे त्रस्त होकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शामली दुवारा भ्रष्ट बाबुओं कि शिकायत प्राचार्य व जिलाधिकारी शामली से कई बार कि जा चुकी। इस सम्बंध मे बीएसए शामली व उच्चाधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल मे नही लायी गयी। जबकि उच्चन्यायालय का स्पष्ट आदेश है़ कि किसी भी विधालय मे तैनात अध्यापक को कार्यालय से जुड़ा कार्य नहीं दिया जाएगा। कार्यालय मे अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के मुख्य सूत्रधार बने बाबुओं को ना हटाकर बीएसए शामली न्यायालय के आदेश कि खुल्लेआम अवहेलना कर रही है़। विदित हो योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश मे अध्यापकों के दस्तावेज की जाँच चल रही है़। जिनमे फर्जी अध्यापकों के खिलाफ करने के उदेश्य से फर्जी अध्यापकों जाँच उत्तर प्रदेश एसआईटी कर रही है। जाँच मुख्यतः सम्पूर्णानन्द विश्व विधालय बनारस शिक्षण प्राप्त अध्यापकों की जाँच हो रही है़। सम्पूर्णानन्द विश्व विधालय से शिक्षा प्राप्त दस यैसे अध्यापक जनपद शामली मे भी है़। जिनकी जाँच चल रही है। जिनका रिकार्ड किसी भी जनपद के शिक्षा विभाग के पास मौजूद नही है। जिसके बाद भी बीएसए शामली दफ्तर मे मौजूद स्थाई व अस्थाई बाबू उनको बचाने कि साठ -गांठ मे लगे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS