बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में पैसे निकालने के लिए ग्रामीण होते हैं परेशान। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अधिकतर नहीं रहते हैं पैसे। उज्जैन आगर रोड घटिया के अंदर मेन रोड पर बना बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम जिसमें हर बार पैसे नहीं होने के कारण ग्रामीण होते हैं परेशान। जबकि यह एटीएम मेन रोड पर होने की वजह से यहां हर गाड़ी में ग्रामीण पैसे निकालने के लिए आते हैं। जबकि पास में ही बैंक ऑफ इंडिया की बैंक है और इसकी शिकायत कई बार बैंक मैनेजर से भी की है उसके बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। जबकि आसपास कहीं गांव लगने के कारण वही किसानों को अपनी खेती के लिए बीज व सामग्री खरीदने के लिए पैसे के लिए जरूरत पड़ती है। अधिकतर बैंक में भीड़ होने की वजह से ग्राहक एटीएम पर पहुंचता है और उसमें पैसे नहीं रहने की वजह से बैंक की कतार में खड़ा रहकर परेशां भी होता दिखता है।