उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का बावन गांवों वालीं ग्रामसभा जिसमें चलने के लिए रास्ता इतना खराब है की जहां लोगों को मोटरसाइकिल से चलना मुश्किल हो रहा है और इस खराब रास्ते की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है, इस गांव में बीमार हो हॉस्पिटल तक समय पर नही पहुंचाया जा सकता क्योकि इस गांव में खराब सड़क की वहज से एम्बूलेंस नही पहुंच पाती है, आप लोगों को बता दें कि गढ़ा ग्रामसभा के चंदापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय है जिसके बगल में एक बड़ा तालाब है और रास्ता है जो बिल्कुल जर्जर हो चुका है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है, इसी तरह चितनपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने रास्ता बिल्कुल खराब हो गया है, और आप लोगों को बता दें कि चंदापुर से लेकर झुरहापुर, हरदासपुर , लोहान,सगोलीपुर ऐसे लगभग आधा दर्जन गांवों को यह रास्ता जाता है, हालांकि इस मसले में ना तो जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोल रहे है और ना ही जनप्रतिनिधि, लेकिन लोग परेशान हैं।