ग्रामीण युवक की मौत के मामले में करनी सेना ने पुलिस कन्ट्रोल रूम का किया घेराव, दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही हेतु एसपी को दिया ज्ञापन। उज्जैन ग्रामीण तहसील के ग्राम मुंडला सुलेमान के युवक राहुल सिंह की मौत के मामले में करनी सेना ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। यहाँ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया और दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग की। वहीँ एसपी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दरअसल एक सप्ताह पहले ग्रामीण युवक की मौत हो गई थी। परिजनों ने थाना नीलगंगा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।