उज्जैन आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नवी अनुसूची में शामिल करने के लिए दिए गए, अनुसंशा पत्र के विरोध में करणी सेना ने भाजपा सांसद व कांग्रेस के दो विधायको का टॉवर चौक पर पुतला फूंका। जहां एक और आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नवी अनुसूची में शामिल करने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग लामबंद हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसके विरोध में करणी सेना का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया व कांग्रेस के विधायक रामलाल मालवीय व महेश परमार द्वारा आरक्षण को नवी अनुसूची में शामिल करने के लिए दिए गए अनुशंसा पत्र का करणी सेना द्वारा विरोध किया जा रहा है। तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को दोपहर में करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा सांसद व दोनों विधायकों का टावर चौक पर पुतला दहन किया गया व आरक्षण को नवी अनुसूची में शामिल न करने की मांग की।