शाजापुर। वेब सीरीज तांडव का कई जगह विरोध किया जा रहा है मंगलवार को शाजापुर में भी इसका विरोध किया गया और वेब सीरीज में भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान का पुतला जलाया गया विरोध प्रदर्शन मनकामेश्वर महादेव मंदिर भीमघाट से शुरू होकर आजाद चौक पहुंचा और यहां पर सैफ अली खान का पुतला जलाया गया। चेतावनी दी गई कि अगर यह वेब सीरीज दिखाई गए तो उग्र प्रदर्शन होगा। इस मौके पर वन्देमातरम ग्रुप संयोजक लोकेश शर्मा ग्रुप के अध्यक्ष राज कुमार पांचाल उपाध्यक्ष मनीष चौरसिया सचिन सागर प्रजापति मनीष कुशवाह प्रशांत चौहान आयुष गोस्वामी बालू यादव सचिन भावसार शैलेश चतुर्वेदी आशुतोष दवे संजय गोयल आदि उपस्थित थे