सरोजिनी नगर के बिजनौर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित बिजनौर क्षेत्र में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें महिला व उसके भाई के द्वारा एक व्यक्ति को एक पत्थर से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिर पर गहरी चोट लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।