इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के बाहर ठेला संचालकों ने नगर निगम कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया| ठेला लगाने वालों ने आरोप लगाया कि निगम के कर्मचारी उन्हें बेवजह परेशान करते है| ठेलों को हटाने के साथ ही बेवजह चालानी कार्रवाई के नाम पर पैसे वसूलते है| प्रदर्शन के दौरान ठेला संचालकों ने सड़क पर लेटकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दरअसल इंदौर में लॉक डाउन के बाद से ठेले की संख्या लगातार बढती ही जा रही है| ऐसे में ठेला संचालकों के खिलाफ नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई से ठेला लगाने वाले नाराज है| उनका कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी चालान के नाम पर जबरिया वसूली करते है| साथ ही साथ शांति से व्यापार करने वाले ठेले संचालकों को बेवजह परेशान किया जाता है| ठेले संचालकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम उन्हें बेरोजगार करने की तैयारी कर रहा है। ठेला संचालकों ने अपनी मांग के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पर भी सौंपा और निगम की कार्रवाई पर रोक लगवाने की अपील की| उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई को रोका नहीं गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएग