इंदौर में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान तब अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब लेफ्ट- राइट फार्मूले के उल्लंघन पर नगर निगम ने इमली बाजार की एक दुकान को सील कर दिया। नगर निगम की टीम दुकान को सील करके रवाना हुई ही थी कि दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की टीम ने एक व्यापारी को अंदर बंद कर दुकान सील कर दी है। हंगामे की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर वापस पहुंची, तब तक उस दुकान की सील तोड़ी जा चुकी थी। नगर निगम अब दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। हालांकि अभी इस बात पर रहस्य बरकरार है कि क्या वाकई में दुकान के अंदर व्यापारी बंद था... क्योंकि नगर निगम के अधिकारी कह रहे है कि निगम की कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारी द्वारा भ्रम फैलाया गया है जबकि व्यापारी ने निगम द्वारा लगाई गई सील को बिना अनुमति तोडा है। इसलिए अब नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।