इटावा जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का 2 दिन पहले एक नहर में शव पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। वही फोटो वायरल होने के बाद युवक के परिजन जनपद इटावा पहुंचे। वहीं उन्होंने बताया कि यह हमारा भाई अयोध्या में पुलिस के पद पर तैनात हैं और वह अपने मथुरा घर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की।