बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन रविवार को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते इस साल बच्चन परिवार ने जन्मदिन पर जश्न के बजाय एक आम फैमिली डिनर ही प्लान किया है। वहीं, उनके चाहने वाले भी उनका जन्मदिन सादगीपूर्वक मना रहे हैं।बिगबी को अपना बड़ा भाई मनाने वाले इंदौर के मुन्ना पाल 20 साल से उनका जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। कोरोना के कारण इस बार केक नहीं काटते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन की पसंदीदा भिंडी की सब्जी और रोटी का उन्हें भोग लगाया। इस दौरान उन्होंने बिगबी की आरती भी गाई।पेशे से आटो ड्राइवर मुन्ना पाल ने बताया कि कोरोना के कारण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार जन्मदिन मनाया। हर साल छोटे बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाते थे, लेकिन इस बार सुरक्षा को ध्यान में रखकर बच्चों को नहीं बुलाया।बाजार से केक भी नहीं लाए। केक की जगह अमिताभ की पसंदीदा भिंडी की सब्जी और रोटी से भोग लगाया। मुन्ना ने बताया कि करीब 20 साल पहले उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान फिल्म देखी थी। उस फिल्म को देखकर उनसे बहुत प्रभावित हुआ और फिर यह जन्मदिन मनाने का सिलसिला शुरू हो गया।