RCB vs CSK, IPL 2020 : Virat Kohli dedicates his Fifty to Wife Anushka Sharma| वनइंडिया हिंदी

Views 258

RCB skipper Virat Kohli is always animated and charged up on the field. And when his wife Anushka Sharma is watching from the stands, Kohli never fails to amaze her with his performance. Virat changed gears in the last 6 overs and soon after completing his half-century, Virat Kohli accelerated to power RCB to 169 runs for the loss of 4 wickets in their 20 overs. As soon as Virat completed his half-ton, his wife, Anushka Sharma celebrated in the stands and Virat accepted her appraisal from the ground.

आरसीबी के मैच में पहली बार अनुष्का शर्मा को कैमरा ने स्पॉट किया है. और दिलचस्प बात ये है कि इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से पचासा निकला है. कप्तान विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली और अर्धशतक लगाया. कोहली के अर्धशतक पर अनुष्का शर्मा चीयर करते हुए दिखाई दी और उन्होंने तालियाँ भी बजाई. अनुष्का शर्मा को दर्शक दीर्घा में देखा गया. और लगातार आरसीबी को चीयर कर रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली अग्रेसिव मूड में नजर आए. पचासा लगाते हुए जोश में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तरफ बल्ला उठाया और उन्हें डेडीकेट किया. क्रिकेट फैन्स के लिए ये खुबसूरत नजारा था.

#AnushkaSharma #ViratKohli #RCBvsCSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS