मंदसौर जिले के सुवासरा उपचुनाव की विधानसभा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा कि जिसमें कहा कि कमलनाथ जी ने किसानों से कर्ज़माफी का झूठा वादा किया। बाद में इतनी शर्तें लगा दी कि अधिकतर किसान इससे बाहर हो गए। बाद में कर्ज़माफी के प्रमाणपत्र तो बाँट दिए लेकिन बैंकों को पैसे नहीं दिए। बैंक वाले अब मुझसे पैसे मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी तो केवल इसी बात का रोना रोते थे कि हमारे पास पैसे ही नहीं है। हमने तो छह महीने में ही कोरोना के प्रकोप के बावजूद लगभग 23 हज़ार करोड़ रुपये बाँट दिए हैं।