कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान में मामूली विवाद को लेकर तीन पड़ोसियों ने एक दंपत्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल दंपत्ति ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ थाना पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान है। जहां पर एक दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल इदरीश के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह सुबह के समय अपने पशुओं को नेहला रहा था इसी दौरान पड़ोसी वाजिद व उसके 2 पुत्र सोयाब ओर आजम व एक अन्य युवक ने मिलकर इदरीश नाम के व्यक्ति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर इदरीश की पत्नी शहीदा भी मौके पर पहुंच गई और अपने पति को बचाने का प्रयास करने लगी आरोप है कि मारपीट करने वाले तीनों युवकों ने महिला के साथ भी मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल दंपत्ति ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीन यूवको के खिलाफ थाने पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।