देवरिया से लखनऊ जा रही कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर। टक्कर के बाद कार असंतुलित होकर हाइवे के नीचे गड्ढे में पलटी।कार सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से हुए घायल, उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। रामसनेहीघाट इलाके में हाईवे पर कोटवासड़क के निकट हुआ हादसा।