Shreyas Gopal struck in the 10th over to give some grave shocks to Mumbai Indians. He cleared of MI Skipper Roht Sharma (35) and then Ishan Kishan (0) off consecutive deliveries. Kartik Tyagi drew the first blood for Rajastha Royals as he struck in the fifth over to break Mumbai Indians’ 49-run opening stand by removing Quinton de Kock (23). MI posted 104 runs in 12 overs after losing of 3 wickets against Rajasthan Royals. Earlier, MI won the toss and elected to bat first. They are playing and unchanged XI against Rajasthan Royals.
श्रेयस गोपाल वैसे तो खराब फॉर्म से अब तक गुजर रहे थे. पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने उन्हें फॉर्म में ला दिया, वो भी कैसे तो अपना विकेट फेंककर. इसमें रोहित शर्मा और ईशान किशन का शत प्रतिशत योगदान रहा. दोनों बल्लेबाज लगातार दो गेंदों पर आउट हुए. और इस आउट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने मैच में वापसी कर ली और श्रेयस गोपाल तो फॉर्म में आ ही गए. चूँकि, इस मुकाबले से पहले चार मैचों में सिर्फ दो ही विकेट श्रेयस गोपाल ले पाए थे और मुंबई के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट अपने नाम कर लिए. मुंबई इंडियंस की पारी के दसवीं ओवर में श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए थे. और पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा लॉन्ग ऑन के उपर से गेंद को टांग देना चाहते थे. पर बल्ले पर सही से गेंद नहीं आई.
#IPL2020 #MIvsRR #ShreyasGopal