Shreyas Gopal became villain After taking Dhoni and raina Wicket. Shreyas Gopal who is one of the successful bowler of VIVO IPL 2018. He became villain of the match after taking Dhoni and raina Wicket. After this, He also took the wicket of sam billings. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
श्रेयस गोपाल बने मैच के सबसे बड़े विलेन. दरअसल, श्रेयस गोपाल ने धोनी और रैना का विकेट लिया. दूर-दूर से धोनी की बैटिंग देखने आए फैन्स को निराशा हाथ लगी. इसके अलावा अपनी इंजरी से लौटे सुरेश रैना को भी श्रेयस गोपाल ने अर्धशतक पूरा करने नहीं दिया. लिहाजा, चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स की नजरों में श्रेयस गोपाल बने गये इस मैच के सबसे बड़े विलेन. हालांकि, श्रेयस शेन वॉटसन को शतक पूरा करने से नहीं रोक पाए. बावजूद इसके श्रेयस राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए.