CSK vs RR: Chetan Sakariya bags big wicket of CSK Capatain MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

Views 119

MS Dhoni's struggle comes to an end as Chetan Sakariya bags his 3rd wicket of the match. 18 runs off 17 deliveries with two boundaries. Buttler takes a safe catch. Chetan Sakariya removes both Ambati Rayudu and Suresh Raina in the same over to dent Chennai Super Kings.

चेन्नई को चौथा झटका अंबाती रायुडू के रूप में लगा जो 17 गेंदों में 27 रन बनाकर चेतन सकारियां की गेंद पर रियान पराग के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं सफलता राजस्थान को सुरेश रैना के रूप में मिली जो 15 गेंदों में 18 रन बनाकर सकारिया की गेंद पर मौरिस के हाथों कैच आउट हुए। सकारिया ने एमएस धौनी को फंसाया। धौनी 18 रन बनाकर आउट हुए। चेतन सकारिया ने धोनी को अपनी स्लो गेंद पर फंसाया, धोनी ने काफी तेजी से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और बटलर ने आसान कैच लपका।

#CSKvsRR #MSDhoni #ChetanSakariya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS