इटावा जनपद में विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी। धरने के संयोजक सौरभ झा ने बताया कि सरकार बिजली विभाग में घाटे का आरोप लगाकर विभाग का निजीकरण करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि घाटे के लिए कर्मचारी नही विभाग की गलत नीतियां जिम्मेदार है। सरकार को चाहिए कि नीतिओ में सुधार करें न कि निजीकरण करके कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ करें। कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपो पर बचाव करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नही चाहता कि उस पर कोई आरोप लगे और जो इस कार्य मे लिप्त है उनको चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के सभी संघठन घटक धरने में शामिल है और आगे अगर मांगे नही मानी जाती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।