हरदोई की पाली नगर पंचायत में चेयरमैन दीपा अवस्थी व असन्तुष्ट सभासदों के बीच रार कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं, विकास कार्यो में अनियमितता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा सौपनें वाले सभी 11 असंतुष्ट सभासदों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन का एलान कर दिया, और नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरने पर बैठ गए, असन्तुष्ट सभासदों के अध्यक्ष दिलीप दीक्षित ने कहा कि पाली नगर पंचायत की बोर्ड बैठक नहीं हो रही हैं, साथ ही जमकर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा हैं जिसके साक्ष्य हैं जो सिद्ध हैं, इन्ही आरोपो को लेकर सामूहिक इस्तीफा दिया था लेकिन हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, इसके बाद पिछले दिनों बोर्ड बैठक की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था लेकिन इसके बाद भी जब बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई तो हम सभी 11 सभासदों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का एलान किया था जिसको देखते हुए वुधवार को वह लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए!