रायबरेली। श्रीनगर आतंकी हमले में रायबरेली का जवान शहीद। सीआरपीएफ में तैनात रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अल्हौरा निवासी शैलेन्द्र सिंह हुए शहीद। घर मे मचा कोहराम। वर्तमान में शहीद शैलेन्द्र सिंह का परिवार मिलएरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ कालोनी में रहता है।