कानपुर जिलाधिकारी द्वारा पुलवामा में शहीद हुए अमर शहीद जवानों के परिजनों को उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने लोक निर्माण विभाग से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से एकत्रित एक दिन के वेतन अंशदान के रूप में शहीद के परिवार, पत्नी तथा उनके आश्रित माता पिता को 11 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की थी।इसी क्रम में आज दिनांक 26 जून 2020 को पुलवामा में शहीद दीपक पाण्डेय जी की माताजी श्रीमती रमा पाण्डेय जी को 22 लाख रुपये की चेक दिया, क्योंकि शहीद दीपक पाण्डेय जी का विवाह नहीं हुआ है। इसलिए उनके माता जी को 22 लाख रुपये का चेक दिया गया तथा पुलवामा में शहीद हुए शहीद प्रदीप सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती नीरज यादव जी को 11 लाख रुपये तथा उनकी माताजी श्रीमती सरोजनी देवी जी को 11 लाख रुपए की चेक दिया। इस अवसर पर अमर शहीद जवानों के परिजन शहीद दीपक पाण्डेय जी की माता जी श्रीमती रमा पाण्डेय, उनके पिता श्री राम प्रकाश पाण्डेय, शहीद प्रदीप सिंह जी की माताजी श्रीमती सरोजिनी देवी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरज यादव तथा उनके पिताजी श्री अमर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री वीरेंद्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता श्री जय सिंह मौर्य, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड श्री मुकेश चंद शर्मा उपस्थित रहे।