CSK vs KXIP Match Highlights: Shane Watson to Faf du Plessis, 4 Heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

Views 777

Chennai Super Kings snap their 3-match losing streak in some style. They have hammered Kings XI Punjab by 10 wickets to get off the last spot of the IPL 2020 points table. Shane Watson and Faf du Plessis stitched the highest-ever partnership for Chennai Super Kings in the history of IPL. KL Rahul's fifty in vain as KXIP were clueless with the ball.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13 सीजन के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब ने कप्तान राहुल के अर्धशतक के दम पर निर्धरित 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए है। इस तरह चेन्नई के सामने 179 रन का लक्ष्य है। बिना विकेट खोए 17.4 ओवर में टीम ने इसे हासिल किया। चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 181 रनों की साझेदारी की। वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 रन बनाए। इस दौरान 11 चौके और तीन छक्के लगाए। डुप्लेसिस ने 53 गेंद पर 87 रन बनाए।

#IPL2020 #CSKvsKXIP #4MatchHeores

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS