फाफ डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग में 2016 और 2017 (जब टीम को निलंबित कर दिया गया था) को छोड़कर 2011 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. हाल में फाफ डु प्लेसिस को क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सीएके की फ्रेंचाइजी टीम जोहानिसबर्ग ने अपने टीम में शामिल किया है.
#fafduplessis #csk #ravindrajadeja #chennaisuperkings