विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां जोरों पर चल रही है। इसी अंतर्गत खेतों में कार्य करने वाले किसान को खेत-खेत जाकर मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। इस समय खेती-बाड़ी में खरीब सीजन की फसलों की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है। गांव की बजाय सभी किसान दिन में खेती के कार्य में लगे हुए मिलते हैं। इसलिए इन सभी किसानों को खेत पर जाकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिले के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जा रहा है कि, मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के सहभागी बनें। सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से सतर्क रहें।