Royal Challengers Bangalore youngster Devdutt Padikkal continued his good form as he became the only player in IPL history to score three fifties in his first four games during his side's match against Rajasthan Royals in Abu Dhabi on Saturday. Padikkal reached his half-century with a cheeky nudge off Jaydev Unadkat for four. He beat short third man, and reached the milestone in 34 deliveries, which included five fours and a six.
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया। टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने शानदार खेल दिखाते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी, इस सीजन वैसे तो कई युवा क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, लेकिन इन सभी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डीकल सबसे आगे हैं। इस सीजन में पड्डीकल अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पड्डीकल ने जैसे ही हाफ सेंचुरी लगायी वैसे ही उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो उनसे पहले आईपीएल इतिहास में कोई नहीं कर पाया।
#IPL2020 #RCBvsRR #DevduttPadikkal