हरदोई। मुख्य चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर मास्क के नाम पर हो रहे चालान से आम जनमानस परेशान अब तो लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। पुलिसकर्मियों को मिले टार्गेट के चक्कर में आमजनमानस पिसता जा रहा है। जहां भी देखो गली चौक चौराहा तिराहा मोहल्लों से लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस हांथ देते व लाठी फट कारते नजर आ रहे हैं। कोई भी कितना प्रार्थना व गिड़गिड़ाये लेकिन डिवटी पर मौजूद साहब ऊपर से मिले निर्देश की बात बताकर टार्गेट पूरा करने में लग जाते हैं ।ऑनलाइन चालान कम से कम एक हजार रुपये से लेकर चालान पंद्रह सौ से सोलह हजार तक पहुंच जाता है। अब इतना बड़ा चालान गरीब कैसे भर सकता है। जब उसकी रोजमर्रा की आमदनी दो सौ रुपये से तीन सौ रुपये है।