एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.औरैया द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार को प्रातः 7 बजे औरैया नगर से 5 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित ग्राम-धीरजपुर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय औरैया में स्थित वैलनेस सेंटर के प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा मौजूद रहे। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे लोगों को दूर रहना चाहिए, नशा करने वाला व्यक्ति नशे की धुत में अपना मानसिक संतुलन खोकर तमाम अपराधों को जन्म देता है। अक्सर देखा गया है कि शिक्षा के अभाव में दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने परिवार की अनदेखी के चलते नशे के आदी होकर परिवार में झगड़ा फसाद कर अपने बच्चों को संस्कार विहीन कर देते हैं।