अमरोहा। थाना आदमपुर इलाके के गारवपुर गांव में झूठी शान के लिये पिता ने बेटी की हत्या। पिता समेत 3 लोगों ने रस्सी से गला दबाकर की हत्या। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था पिता। हत्या कर शव को चारपाई ले जाकर जंगल में जलाया। 10वीं की छात्रा थी किशोरी, स्थानीय पुलिस मामले को दबाया। ग्रामीणों ने हत्या की खोली पोल। मृतका के परिजन भी मीडिया छिपा रहे बात।