Delhi Capitals fast bowler Kagiso Rabada on Tuesday added another feather to his Indian Premier League (IPL) cap after his two-wicket haul against Sunrisers Hyderabad in Abu Dhabi. Rabada stretched his own record for taking at least 2 wickets in 10 consecutive IPL matches. Mumbai Indians pacer Lasith Malinga had held this record previously after managing to achieve the feat in 8 IPL matches in a row.
आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से करारी मात दे दी है। इस विजय के साथ हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 13 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। सनराइर्स हैदराबाद की ओर से जीत के हीरो रहे राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार रहे। इस मैच में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार झेलनी पड़ी हो लेकिन कहते है ना की हार कर भी जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, इस मैच में वही बाज़ीगर बने हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा।
#IPL2020 #DCvsSRH #KagisoRabada