जिला कारागार में करीब दो दर्जन कैदी और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

Patrika 2020-09-29

Views 4

कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रकोप पिछले 4 दिनों में थमने के बाद अब एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचा है। जांच के दौरान एक बार फिर बड़ी मात्रा में 41 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं । और इससे बड़ी बात यह है कि इन 41 नए मरीजों में से लगभग दो दर्जन मरीज जिला कारागार में तैनात पुलिसकर्मी और बंदी है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जिला कारागार में सभी पॉजिटिव मरीजों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। 41 नए मरीजों के साथ जनपद में कुल मरीजों की संख्या 2400 के पार पहुंच गई है। तो कहीं पिछले 24 घंटों में महामारी से निजात पाकर 29 मरीजों के साथ जनपद में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 2000 के पार हो गई है। जनपद में अब तक महामारी की चपेट में आकर 38 मरीजों की मौत हुई है । इस प्रकार जनपद में वर्तमान समय में कुल महामारी से ग्रसित मरीजों की संख्या 286 बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितम्बर को 20, 26 सितम्बर को 27, और 27 सितम्बर को 05 परिणाम धनात्मक तथा 28 सितम्बर को कुल 12 परिणाम धनात्मक प्राप्त हुए थे।
लेकिन एक बार फिर विगत 24 घण्टे में कुल 41 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। जो पिछले 4 दिनों के परिणाम से दुगनी है। पांजिटिव मिली मरीजों में आलोक कुमार/अरविन्द्र 30 छत्रसालपुरा, रामसहाय/छोटेलाल 60 गांधी नगर, उमेश/इमरत लाल 35, जेल, लोकेन्द्र सिंह, 34, कोतवाली तालबेहट, लोकेश/चन्दन सिंह 46 बजाज पावर प्लांट बार, अशोक कुमार 65 आजादपुरा, उदयचन्द 70 गोविन्द नगर, हिना 25 बड़ापुरा ललितपुर
9. धमेन्द्र सिंह, 48, जिला कारागार, पुष्पेन्द्र सिंह 51 जिला कारागार ललितपुर, कृष्णपाल 21 जिला कारागार, लालू 45 जिला कारागार,, नबाव खान 35 जिला कारागार, रामसिंह 26 जिला कारागार, राजेन्द्, जिला कारागार, बृजबहादुर 28 जिला कारागार, अजीत 25 जिला कारागार, हरिया 37 जिला कारागार, पप्पू 40 जिला कारागार, विन्द्रावन 60, जिला कारागार, अरविन्द्र 32 जिला कारागार, सचिन 20 जिला कारागार, बॉबी राजा 38 जिला कारागार, अजमेर सिंह 22 जिला कारागार, रामदास 37 जिला कारागार, अवध राज 35 जिला कारागार, अजय 26 जिला कारागार, जीवन 48 जिला कारागार, सुशीला देवी/रामसहाय, 48, नई बस्ती सविता/रामनरेश 22 तालाबपुरा
मुकेश तिवारी/भैयालाल 28 साढूमल
भरत जायसवाल/मदनमोहन 35 नाराहट, अक्षय चौधरी/अरविन्द्र, 32, छत्रसालपुरा, चम्पाबाई/अर्जुन 65 जखौरा, मुकेश कुमार/भागीरथ 35, बिरधा, शायरा 32 गौना मड़ावरा
निखिल जैन 47 रिसाला मंदिर के पास , सुमन जैन/राकेश जैन, 55 सिविल लाइन, शिशुपाल, 33 तालबेहट, राघवेन्द्र 38 कुम्हैड़ी महरौनी, नाथूराम 77 महरौनी शामिल है।
जनपद में 28 सितम्बर2020 को शाम 5ः00 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 101021 सैम्पल लिये गए हैं तथा 824 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 99135 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें 96772 ऋणात्मक व 2363 धनात्मक हैं (45 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 2408 व 38 मृतक हैं तथा 1062 परिणाम लम्बित हैं। स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को
बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS