देवरिया शहर के कोऑपरेटिव चौराहे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब बदमाशों और SOG टीम के बीच मुठभेड़ हो गई मौके से पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान 4 राउंड गोलियां भी चली। थोड़ी देर में मुठभेड़ का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर रही है। वैसे अधिकारी अभी इस मामले में कुछ बोल नही रहे हैं। बताया जाता है गोरखपुर की तरफ से एक लग्जरी गाड़ी जो बिहार का नंबर था उसके द्वारा कुछ बदमाश देवरिया शहर में आ रहे थे। कॉपरेटिव चौराहे पर एसओजी टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। मगर बदमाश रुके नहीं। पुलिस ने किसी तरह गाड़ी रोक कर शीशा तोड़ 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान चार राउंड फायरिंग भी हुई। पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। थोड़ी देर में घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। इस मामले पर अधिकारी अभी चुप्पी साधे हैं।