रामपुर: गौवंसीय पशु की हत्या,पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़

Bulletin 2020-06-03

Views 12

रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र के लिपटिस के बाग में गौवंसीय पशुओं के वध की सूचना पर पहुची पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 बदमाशों के गोली लगी जबकि 2 फरार हो गए। एक पुलिस कर्मी भी हल्का घायल हुआ है।सभी को मेरठ रेफेर कर दिया।मौके से 02 गौवंसीय बैल व वध करने के उपकरण बरामद किया गए। एसपी शगुन गौतम ने बताया कि गोकुशी की सूचना पर पुलिस गई थी। 2 बेल ज़िंदा बरामद हुए है। मुठभेड़ में से 2 बदमाशो के पैरों में गोली गली है। 2 बदमाश भाग गए है।पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS