एटीएम में चोरी प्रकरण में पुलिस ने मास्टरमाइंड को मुठभेड में किया गिरफ्तार

Bulletin 2020-08-13

Views 15

कैराना: 26 जुलाई को रात के समय शामली रोड स्थित मुस्तफा मार्किट में एचडीएफसी बैंक के एटीएम के केबिन के पीछे ट्रांसपोर्ट की दीवार में सेंधमारी कर एटीएम की छत उखाड़कर चोरों द्वारा एटीएम मशीन को तोड़कर केस निकालने का असफल प्रयास किया गया था। दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तहरीम निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा, शोएब उर्फ सोनू उर्फ पिन्टर निवासी मोहल्ला पीरजादगान, शेरखान निवासी मोहल्ला इमामबाडा थाना कैराना व सोहेल के प्रकाश में आये थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों तहरीम व शोएब उर्फ सोनू उर्फ पिन्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से एटीएम में चोरी प्रकरण का मास्टरमाइंड शेरखान व सोहेल फरार चल रहे है। बुधवार की देर रात जगनपुर रोड पर पुलिस को एक बाग में एटीएम में चोरी की घटना के मुख्य आरोपी शेरखान के होने की सूचना मिली। जहां पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एटीएम चोरी प्रकरण का मास्टरमाइंड शेरखान निवासी मोहल्ला इमामबाडा थाना कैराना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। शामली पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एटीएम के अंदर चोरी का प्रयास करने के मामले में मुख्य आरोपी शेर खान फरार चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 3 खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए ₹10000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS