शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में 5 और 6 मार्च की दरमियानी रात एबी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने 7 मार्च को विभिन्न धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि मक्सी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं और पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। दूसरी ओर कई मामलों में यह भी सामने आया है कि पुलिस वारदातों में प्रकरण दर्ज करने से बच रही है। बैंक में सामने आए चोरी के प्रयास के मामले में भी पुलिस ने वारदात के करीब 24 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया।