बाराबंकी पुलिस ने एक भैंसे चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग वाहनों का इस्तेमाल करके भैंसे चोरी करता था और फिर उसे औने-पौने दाम पर बेंच देता था। ताजा मामला मोहम्मदपुर खाता थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां इस गैंग के सदस्यों ने एक किसान की भैंस और पड़िया चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि भैंस चोरी करने वाला पूरा एक गैंग है और यह लोग कई जिलों में अपने कारनामे को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो लोग भैंस चोरी करते थे। चोरी करने के बाद हम लोग छोटी भैंस 12 से 14 हजार और बड़ी भैंस 16 से 18 हजार के बीच में बेचते थे। अबतक वह लोगों ने आधा दर्जन से ज्यादा भैंसें चुरा चुके हैं। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले सप्ताह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक किसान की एक भैंस और उसकी पड़िया चोरी हो गई थी। जानकारी मिली की जिस गाड़ी से भैंस ले जाई गई थी। उसका नंबर गांव वालों ने देखा है। जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर की शिनाख्त लगाई और गाड़ी की पहचान की। जांच में वह गाड़ी अयोध्या की निकली और उसके ड्राइवर को पकड़ा गया। ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो असल गैंग के संबंध में पूरी जानकारी मिली। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि एक पूरा गैंग पिछले कुछ सालों में 200 से ज्यादा भैंसें चोरी कर उसे औने-पौने दामों पर बेचा गया।