All theaters in the country have been closed since the lockdown imposed in the wake of the coronavirus epidemic. However, a lot of things have been opened up as part of the Unlock 4 process. Meanwhile, theaters have been allowed to open in West Bengal from 1 October. State Chief Minister Mamata Banerjee has given information about this by tweeting.
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही देश के सभी सिनेमाघर बंद हैं. हालांकि अनलॉक 4 की प्रक्रिया के तहत काफी चीजों को खोल दिया गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सामान्य परिस्थितियों की ओर लौटते हुए जटरास, प्ले, ओएटी, सिनेमा, म्यूजिकल और डांस कार्यक्रम और मैजिक शो को 1 अक्टूबर से 50 या इससे कम लोगों के साथ खोलने की अनुमति होगी.
#WestBengal #CinemaHallsReopen #MamataBanerjee