West Bengal By Election: महाराष्ट्र में महायुति ने बाजी मारी. लेकिन झारखंड में शुरू में कांटे की टक्कर देते हुए आखिर चुनाव हारती दिख रही है. लेकिन बीजेपी की सबसे ज्यादा फजीहत वेस्ट बंगाल के उपचुनाव में होती दिख रही है. क्योंकि वेस्ट बंगाल के उपचुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी ने बीजेपी का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. यहां 6 सीटों पर उप चुनाव हुए थे. जिनमें से 5 पर तो टीएमसी ने जीत हासिल कर ली है और 1 सीट पर आगे चल रही है. उम्मीद है कि बीजेपी ये भी सीट गंवा देगी. ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं.
#westbengalbyelectionsresult2024 #mamatabanerjee #TMC #westbengalbyelectionresult #westbengalbypollresult #westbengalbypolllive #mamatabanerjeebypollelection #tmcwinbypollelection #bypollelectionresultswestbengal #wbbyelectionresult #westbengalbypolls #WBbypolls #westbengalbypollmekaunjita
~PR.87~GR.124~HT.318~