#westbengal #mamtabanerjee #shubhenduadhikari #mla
पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख राजनीति पंडित भी हैरान रह गये। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाय का आमंत्रण दिया। आंमत्रण स्वीकार कर शुभेंदु, विधायक अग्निमित्रा पॉल और मनोज टिग्गा के साथ विधानसभा स्थित सीएम के कमरे में गये।