मैनपुरी मैं दोहरी कर (मन्डी शुल्क) के विरोध में महा वन्दी के आज पांचवे दिन शुक्रवार को डा. सुमन्त गुप्ता की अगुआई में सरकार की बुध्दि सुध्दि हेतु आचार्य आदेश शास्त्री जी ने हवन का आयोजन सम्पन्न करवाया, मन्डी मैनपुरी पूर्णतः बन्द रही और सचिव मन्डी मैनपुरी को ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में उपदेश यादव, अनुपम कुशवाह, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, वीनू बंसल, आदित्य सकारिया, विवेक भदौरिया, विहारी यादव, जर्नादन गुप्ता आदि अन्य व्यापारी उपस्थिति रहे।