शिवराज सरकार की वादाखिलाफी को लेकर मंडी कर्मचारी एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। मंडी कर्मचारियों द्वारा सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध तहसीलदार आर एल मुनिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा एवं मांगे नहीं मानने पर 25 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए मंडी बंद करने की बात कही गई। आपको बता दें कि मंडी कर्मचारियों द्वारा पूर्व में लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विगत 4 माह से आंदोलन किया जा रहा था जिसको लेकर मुख्यमंत्री द्वारा वेतन की व्यवस्था एवं अन्य मांगों हेतु 15 दिवस का आश्वासन दिया गया था लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी मंडी कर्मचारियों की मांगो पर अमल नहीं किया जा रहा है।