मॉडल एक्ट के विरोध में शामगढ़ के समस्त मंडी कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल। देश में हुए नए मंडी एक्ट के तहत कृषि उपज मंडियों की हड़ताल शुरू होने से शामगढ़ में भी कृषि उपज मंडी के तालाबंदी कर मंडी कर्मचारियों द्वारा मॉडल एक्टर का विरोध जताया। आपको बता दे की मॉडल एक्ट के तहत निजी करण कर कंपनियों द्वारा डायरेक्ट खरीदी का प्रावधान किया जा रहा है। जिसकी वजह से मंडी कर्मचारि, हेमाली, तुलावटी कि आजीविका चलाने में परेशानी खड़ी हो गई है। जिसे लेकर मॉडल एक्ट का विरोध प्रदर्शन किया गया।