झाँसी शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रसाशन अब युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने में जुट गया है। गुरुवार को झाँसी मंडी सचिव पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशन पर फल व सब्जी मंडी परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं,जिससे सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने वालों पर नज़र रखी जायेगी। इसके अलावा जो व्यापारी निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही करने में सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित होंगे।