शाजापुर। शहर के टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में आलू प्याज की बंपर आवक होने से मंडी के बाहर वाहनों की कतार लगी हुई है। स्थिति यह है कि आलू प्याज से लदे वाहनों की कतार धोबी चौराहा से लेकर बेरछा रोड रेलवे ब्रिज से आगे तक पहुंच गई है। जिसके कारण बेरछा रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। बेरछा रोड से गुजर रहे वाहन चालक के अनुसार बेरछा रोड रेलवे ब्रिज के क्षेत्र में काफी समय से जाम लगा हुआ है। जिसके कारण वाहन की आवाजाही प्रभावित हुई है।