प्रयागराज में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाना को फेसबुक पर प्यार हो गया। फिर उस फेसबुक प्रेमिका को पाने के लिए उसने अपने ही 15 माह के नाती का अपहरण कर लिया। यही नहीं बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी। करेली थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में क्राइम ब्रांच को लगा दिया। लेकिन शातिर अपहरणकर्ता फोन से बात नहीं कर रहे थे बल्कि मोबाइल ऐप के जरिए आपस में बातचीत कर रहे थे। जिससे पुलिस अपहरणकर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी बीच क्राइम ब्रांच को कुछ ऐसे सुराग मिले, जिससे आखिरकार अपहरणकर्ताओं तक पहुंच ही गई।