इंदौर में मां के साथ काम करने आई 16 साल की नाबालिग को पुलिस ने बदमाश के चुंगल से मुक्त करवाकर उसकी मां को सौंपा है। बदमाश नाबालिग का अपहरण कर उसे गुजरात ले गया था। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि दो दिन पहले कबीटखेड़ी इलाके में रहने वाली एक महिला की नाबालिग बेटी को परदेशीपुरा क्षेत्र का बदमाश भगा ले गया था। पीड़िता की मां ने बताया कि वह स्कीम नंबर 74 में घरेलू काम करने आती है। दो दिन पहले अपनी बेटी को साथ लेकर आई थी। जब वह काम करने घर में गई तो बाहर बेटी को छोड़ दिया था। इसी दौरान बदमाश उसकी बेटी को भगा ले गया था। टीआई ने बताया की पीड़िता मां अपने बेटे के साथ बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने आई थी। जब भाई से किसी पुराने विवाद या झगड़े की बात पूछी तो उसने परदेशीपुरा में एक युवक से विवाद होने और बहन को उठा ले जाने की धमकी की बात कही। उसने बताया कि कुछ दिन पहले परदेशीपुरा का रहने वाला बदमाश एक लड़की के पीछे लगा था। जिस पर उसने उसे धमकाया था तो बदमाश ने उसे देख लेने और बहन को उठा ले जाने की धमकी दी थी। इस बिंदु पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी गुजरात से पकड़ में आ गया।