IPL 2020 MI vs KKR Rohit Sharma becomes 4th batsman to hit 200 sixes in IPL History | वनइंडिया हिंदी

Views 140

MI captain Rohit Sharma struck his 200th IPL six against KKR. Rohit Sharma brings up his fifty in grand Style, Kolkata Knight Riders breathed a sigh of relief after getting the wicket of Suryakumar Yadav for 47 but they still have to deal with Rohit Sharma and the star-studded Mumbai Indians batting lineup. Surya and Rohit shared a 90-run partnership for the 2nd wicket to lay a solid foundation for the defending champions in Abu Dhabi.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर है। केकेआर ने अपने पहले आइपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका महज 8 रन के स्कोर पर लगा जब क्विंटन डिकॉक 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 90 रन की साझेदारी की, लेकिन सूर्य कुमार यादव 28 गेंदों में 47 रन बनाकर रन आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान छठा छक्का जड़ते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

#IPL2020 #MIvsKKR #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS