Mahendra Singh Dhoni became the first Indian to hit 200 sixes in the Indian Premier League on Sunday. He smashed a career-best unbeaten 84 from 48 balls but it as not enough as Chennai Super Kings lost a thriller against Royal Challengers Bangalore by 1 run at the M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru.
IPL के इतिहास में जब भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात होती है सबसे पहला नाम क्रिस गेल का आता है, लेकिन क्रिस गेल के अलावा भी कई ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपनी छक्के मारने की काबिलियत से सभी को हैरान किया है इस वीडियो में आज हम उन धुरंधरों की बात करेंगे जो क्रिकेट में मैदान में इतनी आसानी से छक्के लगाते है जैसे ये उनके बाएं हाथ का खेल है, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज टीम के तूफानी ओपनर क्रिस गेल का एकछत्र राज है। क्रिस गेल ने इस लीग में अब तक 300 से ज्यादा छक्के लगाए।
#MSDhoni #IPL #RohitSharma