Dr. Harshvardhan: लोगों के गैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव से बढ़ा कोरोना, PM Modi की करनी चाहिए तारीफ

Jansatta 2020-09-21

Views 193

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप की वजह से सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है...... वहीं कोरोना की शुरूआती दिनों में किये गए लॉकडाउन पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है.... इन सबका जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने लोकसभा दिया है.... इस दौरान उन्होंने कहा है कि..... लोगों के गैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव से ही कोरोना वायरस (Covid-19 Infection) का संक्रमण फैला है....... देश में कोरोना के बढ़ने की वजह लोगों की गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार है....... साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (Pm Modi) की तारीफ करते हुए कहा है कि.... महामारी को काबू करने के लिये पीएम मोदी ने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है... हमें उनका आभारी होना चाहिए..... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा है......

#PMModi #Harshvardhan #Covid19India #CoronaUpdate

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS